Ticker

6/recent/ticker-posts

PAK vs AUS: पाकिस्तान के ऐतिहासिक दौरे पर पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम, चार्टेड प्लेन से खिलाड़ियों ने शेयर की तस्वीरें

 ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम लगभग 24 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर पहुंच गई है। कंगारू टीम इस दौरान मेजबानों के खिलाफ तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक टी20 मैच की सीरीज खेलेगी। 1998 के बाद पाकिस्तान पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम अपना पहला टेस्ट मैच 4 मार्च को खेलेगी, ठीक एक महीने बाद 5 अप्रैल को रावलपिंडी में खेले जाने वाले एकमात्र टी20 मैच से इस दौरे का अंत होगा। ऑस्ट्रेलियाई उप-कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ इस्लामाबाद में जन्में उस्मान ख्वाजा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पाकिस्तान पहुंचने की जानकारी दी। 


कड़ी सुरक्षा के बीच होगा ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान दौरा।

बताया जा रहा है कि इस दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम की सुरक्षा के लिए 4000 जवान तैनात रहेंगे। टीम की यात्रा के दौरान आस-पास की मोबाइल सर्विसेज सस्पेंड कर दी जाएगी, जबकि मैट्रो और बस के रूट भी सीमित किए जाएंगे। रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम के बाहर की बिल्डिंग्स पर स्नाइपर्स भी होंगे।


1998 में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को चटाई थी धूल 

पिछली बार जब ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान का दौरा किया था तब उन्होंने मेजबान टीम को तीन टेस्ट मैच की सीरीज में 1-0 से धूल चटाई थी। पहला टेस्ट कंगारू टीम ने पारी और 99 रन से जीता था, वहीं अन्य दो टेस्ट ड्रॉ रहे थे। वहीं तीन मैच की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान का सूपड़ा साफ किया था।



लिमिडेट ओवर सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे ये स्टार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी।

पाकिस्तान दौरे पर गए डेविड वॉर्नर, पैट कमिंस, मिशेल स्टार और जोश हेजलवुड जैसे स्टार खिलाड़ी टेस्ट सीरीज खेलने के बाद स्वदेश लौट आएंगे। वह लिमिटेड ओवर टीम का हिस्सा नहीं है। वहीं हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल को आराम दिया गया है।


ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे का पूरा शेड्यूल:-

पहला टेस्ट मैच, 4-8 मार्च, रावलपिंडी

दूसरा टेस्ट मैच, 12-16 मार्च, कराची

तीसरा टेस्ट मैच, 21-25 मार्च, लाहौर

पहला वनडे इंटरनेशनल, 29 मार्च, रावलपिंडी

दूसरा वनडे इंटरनेशनल, 31 मार्च, रावलपिंडी

तीसरा वनडे इंटरनेशनल, 2 अप्रैल, रावलपिंडी

इकलौता टी20 इंटरनेशनल, 5 अप्रैल, रावलपिंडी

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम:- पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुस्चगने, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ (वीसी) ), मिशेल स्टार्क, मार्क स्टेकेटी, मिशेल स्वेपसन, डेविड वार्नर। स्टैंडबाय पर: सीन एबॉट, ब्रेंडन डोगेट, निक मैडिन्सन, मैथ्यू रेनशॉ

ऑस्ट्रेलिया वनडे और टी20 टीम:- एरोन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, जेसन बेहरेनडॉर्फ, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुस्चगने, मिशेल मार्श, बेन मैकडरमोट, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ , मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा।

Post a Comment

0 Comments